My Introduction
मेरा नाम रीता शर्मा है l मैं भरतपुर राजस्थान की रहने वाली हूँ l मैंने M.A हिंदी और राजनैतिक विज्ञान से की है l मैंने computer science की भी काफी पढाई की हुई है l 2021 में मैंने PGDCA की पढाई पूरी की और मैंने परशुराम बी.एड कॉलेज को join कर लिया l 2023 में मैंने लक्ष्मी शिक्षक प्रशिक्षण महिला कॉलेज को join किया और वर्तमान समय में मैं इसी कॉलेज में कार्यरत हूँ l
अब मैं अपनी कॉलेज के साथ – साथ अपना Side Bussines भी कर रही हूँ l मैं “NRLM” नाम के एक मिशन से भी जुडी हुई हूँ जिसमे महिलाओ को Finecial Support दिया जाता है और उन्हें स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया जाता है l मैं NRLM में ICRP के पद पर कार्यरत हूँ l मैं गाँव में समय समय पर जाकर महिलाओं को काम करने के प्रेरित करती हूँ l और साथ में ही मैं Digital Marketing भी सीख रही हूँ l पढ़ी लिखी महिलाओं को काम करने के लिए प्रेरित कर रही हूँ जो थोडा बहुत भी फोन व्हालाना जानती हैं लेकिन फिर भी वो अपने पति या अपने पिता पर ही निर्भर रहती हैं l मैं उन्हें उनके मोबाइल का इस्तेमाल करके काम सिखाने का काम कर रही हूँ , मेरा उद्देश्य है की कोई भी महिला लाचारी का जीवन न व्यतीत करे वो खुद अपने पैरो पर खड़ी होकर अपना खुद का खर्चा चलाये l इसलिए मैं उन सब महिलाओं और उन विद्यार्थियों को उस प्लातेफ़ोर्म पर ले जाती हूँ, जंहा से वो घर पर बैठ कर कर ही अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके अपना खर्चा चला सकते है l मैं उने Affiliate marketing करना सिखाती हूँ, और उन्हें जीने की एक राह दिखाती हूँ l Affiliate marketing से कोई भी व्यक्ति रोजाना का अच्छा खासा Earn कर सकता है l जरुरत है तो सिर्फ मेहनत की , skill सीखने की l और मैं उन्हें Perasonaly Guide करती और उन्हें Self – Depended बनने के लिए प्रेरित करती रहती हूँ l
मेरा सिर्फ एक ही उद्धेश्य है की कोई भी महिला अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी और पर आश्रित न रहे l
My Mission My Aim ( नारी शक्ति जिंदाबाद )
Name – Reeta Sharma
Designation – Computer teacher
& Digital Creator