मैंने Digital Marketing का ज्ञान अपने business को ऑनलाइन ले जाने के लिए सीखा। जब मैं सीख रही थी, मुझे डिजिटल मार्केटिंग में एक Opportunity दिखाई दी। डिजिटल मार्केटिंग एक Growing Sector है l जिसमे हर साल कई लाख जॉब Opportunities आती हैं। आज के इस डिजिटल दौर में, हर कोई अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाना चाहता है पर कई कारणों की वजह से वह मुमकिन नहीं होता।
डिजिटल मार्केटिंग इतनी तेज़ी से बढ़ रहा है, मैं चाहता हूँ हर कोई डिजिटल मार्केटिंग सीखे और इसे सीखकर आज़ादी पाए – पैसों की आज़ादी, वक़्त की आज़ादी।
मैं निकल पड़ी हूँ एक Mission पर, हेल्प करना चाहती हूँ भारत की प्रत्येक महिला की , जो घर से बाहर जाकर Job नहीं कर सकती हैं मैं उन्हें उनके ही Mobile का उपयोग करके काम सिखाकर उनके लिए कमाई के रास्ते खोलना चाहती हूँ l वे महिलाएं डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान मुझसे पाएं, इसे इम्प्लीमेंट करें & पैसे कमाए।
इस Mission को कामियाबी की ओर ले जाने के लोए, मुझे चाहिए आप सभी लोगों का साथ।